Since: 23-09-2009
कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के लिए शाम 4:30 बजे तक का वक्त दिया था, लेकिन बंगाल पुलिस ने लगातार दूसरे दिन इस आदेश की अवमानना की है।
पुलिस मुख्यालय से शाहजहां को अपनी हिरासत में लेने के लिए पहुंची सीबीआई की टीम अब तक शाहजहां शेख को लेकर भवानी भवन से बाहर नहीं आई।
इधर, बुधवार को ही शाम के समय ईडी राज्य सरकार के खिलाफ अदालत की अवमानना की शिकायत के साथ हाई कोर्ट का ध्यान आकर्षित करने पहुंची।
बुधवार को कलकत्ता हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि शाहजहां को शाम 4:30 बजे तक सीबीआई को सौंप दिया जाए। इसके मुताबिक, तय समय से पहले ही सीबीआई के अधिकारी सीआरपीएफ जवानों के साथ भवानी भवन पहुंच गए थे लेकिन शाम पौने छह बजे तक उसे केंद्रीय एजेंसी को नहीं सौंपा गया है।
MadhyaBharat
6 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|