Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। समूचे देश में आज (शुक्रवार) महाशिवरात्रि की धूम है। बनारस, प्रयागराज, अयोध्याधाम, चित्रकूट, उज्जैन, हरिद्वार, ऋषिकेश, नासिक, मंडी समेत सभी देवालयों और शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। गंगा और अन्य नदियों के पावन तटों पर स्त्री, पुरुष, वृद्ध और बच्चे पवित्र स्नान कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं।
पूरी काशी बाबा विश्वनाथ के रंग में रंगी है। समूचे बनारस में पर्व का उल्लास हर ओर छलक रहा है। स्नान-ध्यान पूजा-अर्चना से लेकर भोग-आरती भंग की तरंग व विविध धार्मिक-सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। मैदागिन से बाबा विश्वनाथ की भव्य-दिव्य एवं अनोखी बरात निकलनी है। इसमें देवी-देवता, साधु-संत, यक्ष, गंधर्व, किन्नर, भूत-पिशाच, सर्प, बिच्छू आदि सभी शामिल होंगे। डेढ़सी पुल पर बरात का पारंपरिक तरीके से भंग व ठंडई से स्वागत करने की तैयारी की गई है।
मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग ने भोजपुर सहित 10 स्थानों पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर "महादेव" महोत्सव मनाने की तैयारी की है। इन स्थानों में मंदसौर, टीकमगढ़, महू, ग्राम बिल्हा (पन्ना), ओंकारेश्वर, बासौदा (विदिशा), मुरैना, मऊगंज एवं दमोह शामिल हैं।
MadhyaBharat
8 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|