Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। मनसे के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा की बातचीत शुरू हो गई है। मुंबई से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।
इसी को लेकर मंगलवार को एक होटल में राज ठाकरे के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े मुलाकात कर रहे हैं। विनोद तावड़े महाराष्ट्र की राजनीति से भली भांति परिचित हैं और बड़े नेता माने जाते हैं। इससे पहले राज ठाकरे ने देवेन्द्र फडणवीस से साथ मुंबई में मुलाकात कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि मनसे प्रमुख भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे। यह माना जा रहा है कि विनोद तावड़े के साथ हुई मुलाकात के दौरान अगर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी तो राज ठाकरे भाजपा के आला नेता अमित शाह या जेपी नड्डा से आज ही मुलाकात कर सकते हैं।
MadhyaBharat
19 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|