Since: 23-09-2009
मुंबई। मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस के पार्सल कोच में शुक्रवार को दोपहर में उस समय अचानक आग लग गई, जब ट्रेन नासिक रोड रेलवे स्टेशन के करीब गोरेवाड़ी इलाके से गुजर रही थी।
रेलवे के अनुसार आज दोपहर में जैसे गोदान एक्सप्रेस नासिक रोड स्टेशन से रवाना हुई तो पार्सल कोच में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में हवा के कारण बोगी से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। बगल की बोगी में सवार यात्रियों की नजर जब इस पर पड़ी तो वे चिल्लाने लगे। इसके बाद गार्ड ने तत्काल ट्रेन रुकवा दी। ट्रेन रुकते ही यात्री जान बचाने के लिए कूदने लगे।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, नासिक रोड रेलवे स्टेशन के प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक हरफूल सिंह यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। हाईटेंशन बिजली आपूर्ति की वजह से जलते कोच पर पानी डालना संभव नहीं था। अधिकारियों व कर्मचारियों ने तत्काल आग प्रभावित कोच को गोदान एक्सप्रेस से अलग करने का निर्णय लिया। कोच अलग होने के बाद गोदान एक्सप्रेस आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी नासिक के लिए रवाना हो गए हैं और मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश जारी किया गया है।
MadhyaBharat
22 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|