Since: 23-09-2009
खरगोन। जिले के आदिवासी क्षेत्र चैनपुर में मंगलवार सुबह युवक और युवती के शव नीम के पेड़ लटके मिलने से हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 7 बजे लोगों ने युवक और युवती के शव दुपट्टे व गमछे से नीम के पेड पर लटके देखे। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। सुबह 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने दोनों के शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। दोनों मृतक भील समाज के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। हालांकि पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |