Since: 23-09-2009
संदेशखाली में महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपित शेख शाहजहां के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद चर्चा में आई रेखा पात्रा को भाजपा ने बसीरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को उनसे फोन पर बात करके उन्हें शक्ति स्वरूपा कहा था। इसके जवाब में रेखा पात्रा ने कहा था कि आप साथ हैं तो ऐसा लगता है कि भगवान राम हमारे साथ हैं। इसके बाद अब रेखा पात्रा ने कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगी।
रेखा पात्रा के बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में ही संदेशखाली इलाका पड़ता है। बिल्कुल सामान्य परिवार की महिला रेखा पात्रा ने कहा कि संदेशखाली में माताओं, बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, उसके लिए हम लड़ेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनकी लड़ाई को आगे तक लेकर जाएं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |