Since: 23-09-2009
पटना । एनडीए में सीट बंटवारे के बाद से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस खासे नाराज चल रहे थे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उनके महागठबंधन में जाने की अटकलें तेज हो गयी थीं। उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला भी कर लिया था लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है।
पारस ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स लगातार दो पोस्ट डालकर रुख साफ कर दिया है। उन्होंने न सिर्फ खुद को एक बार फिर से मोदी के परिवार में शामिल कर लिया है, बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए के समर्थन की घोषणा कर दी है। इस दौरान उन्होंने खुद को एनडीए का अभिन्न अंग बताया। साथ ही नरेन्द्र मोदी को अपना नेता बताया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने एक्स हैंडल पर लिखा है, 'हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र हमारे भी नेता हैं और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में 400 सीटें जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।'
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के सीट बंटवारे में उनकी पार्टी को जगह नहीं मिलने के बाद पशुपति पारस ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही अपने एक्स हैंडल से मोदी का परिवार भी हटा दिया था। उन्होंने महागठबंधन में अपनी जगह बनाने की कोशिश की लेकिन बीते शुक्रवार जब महागठबंधन ने सीटों का एलान किया तो उन्हें अपनी जगह नजर नहीं आयी और वर्तमान परिस्थिति में वह अकेले चुनाव लड़ नहीं सकते। क्योंकि, उन्हें हार का डर सता रहा था। हाजीपुर से लड़ने का विकल्प उनके पास था नहीं। ऐसी परिस्थिति में उन्होंने एनडीए में फिर से लौटने को ही सही समझा।
MadhyaBharat
30 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|