Since: 23-09-2009
आगरमालवा। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को वादा निभाओ पदयात्रा की शुरुआत करने के लिए जिले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी माता मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां बगलामुखी माता की पूजा-आराधना कर चुनाव में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान उन्होंने यहां यज्ञशाला में विशेष हवन-अनुष्ठान किया, जिसके बाद यहां से अपनी ‘वादा निभाओ पदयात्रा’ की शुरूआत की। यह पद यात्रा आगरमालवा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होकर शाम को 21 किमी दूर ग्राम मोहना पहुंचेगी, जहां दिग्विजयसिंह कि नुक्कड़ सभा होंगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दग्विजय सिंह अपनी ‘वादा निभाओ’ पदयात्रा के दौरान आठ दिनों तक प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर चलेंगे।
नलखेड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने भाजपा के 400 पार वाले नारे पर कटाक्ष किया। उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड और केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉरोल बांड क्या है। ईडी भेजो, आईटी भेजो, गला पकड़ो और वसूली करो। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का घोर विरोध करता हूँ। यह लोकतंत्र की हत्या है। जिसको जनता ने चुनकर भेजा हैं, उसे बिना किसी सबूत के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा रिमांड पर ले लिया। हम ज्यूडिशरी से भी प्रार्थना करते हैं कि आप कर क्या रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जा रहे नेताओं के लिये कहा कि जो छोड़कर जा रहे, उनको धंधा करना है। डर है गलत काम किये हैं जेल चले जाएंगे। उनको चाहिये रेत की खदाने, क्रेशर चाहिये, जिनको दलाली करना है वो जा रहे हैं, सरकार के साथ जनता उनके साथ नहीं जा रही।
MadhyaBharat
31 March 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|