Since: 23-09-2009
भोपाल । लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 13,588 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 40.60 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 48.64 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 48.05 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 58.28 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 63.69 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र क्र.-164 दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
MadhyaBharat
19 April 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|