Since: 23-09-2009
जबलपुर। बधुआ से कुंडम की ओर आ रहा एक हार्वेस्टर रविवार सुबह करणपुरा गाँव के पुल पर पलट गया। हार्वेस्टर में चार व्यक्ति सवार थे। इनमें से दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दुर्घटना में मृत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को राज्य शासन की ओर से राज्य पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
मृतकों में अजय सिंह पुत्र सुखवीर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामगढ करनाल हरियाणा, पप्पू सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामगढ, करनाल हरियाणा एवं खूब सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी बीना शामिल हैं। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति सुखवीर सिंह पुत्र चतरा सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी श्यामगढ करनाल को प्राथमिक उपचार कुंडम में करने बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रैफर किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |