Since: 23-09-2009
अशोकनगर। जिले के चंदेरी में सोमवार सुबह एक कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौत हो गई। मृत युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे बाइक पर सवार दो युवक एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर चंदेरी थाने पहुंचा और हादसे की जानकारी दी। फिलहाल दोनों मृत युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।
MadhyaBharat
22 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|