Since: 23-09-2009
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस के नेता उमंग सिंघार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो इंदौर की जनता का और सफ़ाई मित्रों का अपमान न करे। जो अपमान उन्होंने किया है उसके लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगे। दरअसल महापौर भार्गव की यह चेतावनी उमंग सिंघार के द्वारा इंदौर की स्वच्छता को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया है।
बीते दिनों इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा था कि सफाई में आप सबसे ज्यादा नंबर लाते हैं, लेकिन ये आते कैसे हैं, आप भी जानते हैं। इस बयान के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिंघार के साथ पूरी कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिंघार का बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि का प्रमाण है वो इंदौर स्वच्छता प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। स्वच्छता कर्मियों की मेहनत पर सवाल खड़ा कर रहे है, यह इंदौर का नहीं बल्कि इंदौर वसियों का अपमान है और इसका जवाब इंदौर की जानता ज़रूर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो थोड़ी बहुत बची है उसकी भी सफ़ाई हो जाएगी। महापौर ने सख़्त लहजे में सिंघार को चेतावनी दी है कि वो सार्वजनिक रूप से इस बयान पर माफ़ी माँगे।
MadhyaBharat
24 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|