Since: 23-09-2009
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। 1.2 किमी के रोड शो की शुरुआत शाम 7:15 बजे मालवीय नगर तिराहे से होगी और रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के चलते राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते कई रास्ते बंद रहेंगे। शहर के अंदरूनी यातायात के अलावा बाहर से आने वाली यात्री बसों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो के रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है। अब रोड शो मिंटो हॉल से नहीं बल्कि मालवीय नगर तिराहे से शुरू होगा। इससे रोड शो की दूरी करीब 300 मीटर कम हो जाएगी। पहले यह 1.5 किलोमीटर था, जो अब 1.2 किमी का होगा। पीएम मोदी शाम 7 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का रोड शो 7:15 बजे से 8:15 बजे तक रहेगा। इसके चलते शहर में अलग-अलग रास्तों पर ट्रैफिक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रभावित रहेगा।
रोड शो के दौरान यानी शाम 7 से 8:30 तक पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से माता मंदिर चौराहे तक, रोशनपुरा चौराहे से डिपो चौराहे तक, गांधी पार्क तिराहे से रेतघाट चौराहा तक आम ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। जो वाहन रेतघाट से पॉलीटेक्निक चौराहा, न्यू मार्केट की ओर जाना चाहते हैं, वे रॉयल मार्केट, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज होकर एमपी नगर की ओर आवागमन कर सकते हैं।
जो वाहन माता मंदिर, न्यू मार्केट रोशनपुरा से रेतघाट माती मस्जिद की ओर जाना चाहते हैं, वे लिंक रोड नंबर-2 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, मेदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे।
जो वाहन नए शहर से सीहोर की ओर जाना चाहते हैं, वे वाहन लिंक रोड नंबर-3, मैनिट चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे। बोर्ड ऑफिस, ज्योति टॉकीज, गोविंदपुरा टर्निंग, कॅरियर कॉलेज तिराहा, आईटीआई तिराहा, जेके रोड तिराहा, रत्नागिरी तिराहा, पटेल नगर बायपास होकर आवागमन कर सकेंगे। इसके अलावा आकस्मिक सेवाओं से संबंधित वाहन पुलिस नियंत्रण कक्ष तिराहे से 7वीं वाहिनी तिराहा, खटलापुरा रोड, केएन प्रधान तिरहा होकर आ-जा सकेंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |