Since: 23-09-2009
इंदौर। लोकसभा चुनाव में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने मैदान छोड़ दिया है और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि बम वरिष्ठ भाजपा नेता और कैलाश विजयवर्गीय के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे और उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। यह भी माना जा रहा है कि बम जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
अक्षय कांति बम के नाम वापस लेने के बाद अब भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी का रास्ता साफ हो गया है। माना जा रहा है कि इंदौर में भी अब सूरत की तरह मैदान साफ हो सकता है। बम के नाम वापस लेने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का भाजपा में स्वागत है।
सूत्रों के अनुसार बम की नाम वापसी का पूरा प्लान एक होटल में बनाया गया। प्रत्याशी अक्षय ने नामवापसी पर अनहोनी की आशंका जताई थी। कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई। फॉर्म वापस उठवाने भी दोनों साथ कलेक्टोरेट गए। इंदौर में भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी और अक्षय बम के अलावा 21 और उम्मीदवार मैदान में है। जो अलग-अलग पार्टियों के या निर्दलीय हैं। भाजपा का प्लान है कि सूरत की तरह अब बाकी के उम्मीदवारों की भी नामवापसी कराकर पूरा मैदान खाली कर दिया जाए।
राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |