Since: 23-09-2009
भोपाल। राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में मंगलवार सुबह टेनिस कोर्ट के केयरटेकर प्रधान आरक्षक की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। घटना के वक्त वहां कई आईपीएस अफसर मौजूद थे। अफसर केयरटेकर को अस्पताल भी लेकर गए। डॉक्टर्स ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमाकांत राय (50) भोपाल में 23वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक थे। उनकी ड्यूटी टेनिस कोर्ट में रहती थी। हर दिन की तरह मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर पहुंचे। सुबह करीब 8 से 8:30 के बीच पुलिस के कुछ आला अफसर टेनिस खेल रहे थे। थोड़ी देर बाद उमाकांत कोर्ट के पास ही बने रेस्ट रूम में चले गए। कुर्सी पर बैठने के बाद उन्होंने आंखें बंद कर लीं। इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ। उन्हें तुरंत जवाहर चौक स्थित अनंत हॉर्ट अस्पताल ले जाया गया। चेकअप के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
23वीं बटालियन से असिसटेंट कमांडेंट अजय प्रियानंद ने बताया कि उमाकांत राय 23वीं बटालियन में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थे। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी दिल्ली में पढ़ाई करती हैं। बेटा भोपाल में इंजीनियरिंग कर रहा है। परिवार के लोग शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |