Since: 23-09-2009
भोपाल। लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश में राजनीति का पारा पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। यहां कांग्रेस के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। रोजाना पार्टी के बड़े चेहरे झटके दे रहे हैं। एक-एक कर कई नेता पार्टी का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस में मची इस भगदड़ पर प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तंज कसा है।
सागर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं। जिस तरह कांग्रेस से भाजपा में नेताओं का आना लगा हुआ है, हो सकता है कि 7 मई तक जीतू पटवारी भी भाजपा में आ जाएं। गाेविंद सिंह के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भाजपा का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। पूर्व मंत्री और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत मंगलवार को सीएम मोहन यादव के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |