Since: 23-09-2009

  Latest News :
नासिक में शरद पवार के भाषण के दौरान मंच पर गिरा बैन.   सत्ता की ललक में लालू यादव पिछड़ों की विरोधी कांग्रेस की गोद में बैठ गए : अमित शाह.   स्वाति मालीवाल का बयान लेने पहुंची पुलिस.   माताओं-बहनों को मिल रही सुविधाओं का परिणाम है भाजपा की जीत : मोदी.   कुपवाड़ा में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.   आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल करेगा ईडी.   छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में चूहों ने कुतरे महिला मरीज के पैर.   कांग्रेस ने लगाया राजगढ़ के स्ट्रांग रूम से एसएलयू गायब करने का आरोप.   कपास का बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम.   माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में कई वीआईपी होंगे शामिल.   खड़े ट्रक में घुसी कार 8 लोगों की मौत.   मप्र में तय समय पर 18 जून के आसपास पहुंचेगा मानसून.   छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार.   भाजपा सरकार नक्सल नीति पर मति भ्रम की शिकार : कांग्रेस.   अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज.   छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून पहुंचने का अनुमान.   छत्तीसगढ़ के आईजी गर्ग ने गूगल को भेजा नोटिस.   कुंए में गिरा तेंदुआ वन विभाग के कर्मचारियों ने निकाला .  
जीतू का रामनिवास रावत पर पलटवार
bhopal, Jitu

भोपाल। कांग्रेस के सीनियर लीडर और विजयपुर से छह बार के विधायक रामनिवास रावत दो दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं..... रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार उनकी आलोचना कर रही है और विरोध में बयानबाजी कर रही है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने भी रामनिवास रावत पर पलटवार किया है।

 

 

पटवारी ने गुरुवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि चंबल की माटी है इसमें बागियों का सम्मान होता है, जो सच के लिए लड़ते हैं। जो वादाखिलाफी करते हैं, जो धोखा देते हैं, उन लोगों को यहां पसंद नहीं करते हैं। रामप्रसाद बिस्मिल्ल ने यहां से स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन की अलख जगाई थी। चंबल की माटी के बच्चों के साथ अग्निवीर के नाम पर बीजेपी ने धोखा किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रामनिवास रावत से इतना ही कहना चाहता हूं कि हमारे साथी रहे इतने साल, लेकिन अब जो भी कामना लेकर भाजपा में गए हैं, वह पूरी हो, लेकिन विजयपुर से कांग्रेस जीतेगी।

 

 

वहीं इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी वाले मामले पर जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस लेने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर जाते हैं और फिर भाजपा में शामिल हो जाते हैं। यह पूरा मामला अपहरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग कार्रवाई करता था, लेकिन अब हटधर्मिता की यह पराकाष्ठा हो चुकी है। इस तरह से अपहरण करना गलत है। जीतू पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को कैलाश विजयवर्गीय को तत्काल बेन कर देना चाहिए।

MadhyaBharat 2 May 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.