Since: 23-09-2009
भोपाल। कांग्रेस के सीनियर लीडर और विजयपुर से छह बार के विधायक रामनिवास रावत दो दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं..... रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस लगातार उनकी आलोचना कर रही है और विरोध में बयानबाजी कर रही है। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ जीतू पटवारी ने भी रामनिवास रावत पर पलटवार किया है।
पटवारी ने गुरुवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा कि चंबल की माटी है इसमें बागियों का सम्मान होता है, जो सच के लिए लड़ते हैं। जो वादाखिलाफी करते हैं, जो धोखा देते हैं, उन लोगों को यहां पसंद नहीं करते हैं। रामप्रसाद बिस्मिल्ल ने यहां से स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन की अलख जगाई थी। चंबल की माटी के बच्चों के साथ अग्निवीर के नाम पर बीजेपी ने धोखा किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रामनिवास रावत से इतना ही कहना चाहता हूं कि हमारे साथी रहे इतने साल, लेकिन अब जो भी कामना लेकर भाजपा में गए हैं, वह पूरी हो, लेकिन विजयपुर से कांग्रेस जीतेगी।
वहीं इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी वाले मामले पर जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अक्षय कांति बम अपना नामांकन वापस लेने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर जाते हैं और फिर भाजपा में शामिल हो जाते हैं। यह पूरा मामला अपहरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग कार्रवाई करता था, लेकिन अब हटधर्मिता की यह पराकाष्ठा हो चुकी है। इस तरह से अपहरण करना गलत है। जीतू पटवारी ने मांग करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को कैलाश विजयवर्गीय को तत्काल बेन कर देना चाहिए।
MadhyaBharat
2 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|