Since: 23-09-2009
ग्वालियर/ भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने विवादित बयान पर घिरते नजर आ रहे है। इस मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा लेने की बात कही है।
जीतू पटवारी द्वारा अपने ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे। कभी दिग्विजय सिंह टंच माल कहते है, कभी कमलनाथ आइटम बोलते हैं। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी रस निकल गया बोल रहे हैं। इमरती ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं, जबकि मैं तो SC समाज की महिला हूं। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से यह निवेदन करना चाहती हूं कि आप ऐसे प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा ले, जो महिलाओं के बारे में इस तरह से बोलते हैं। साथ ही इमरती ने स्पष्ट कहा कि इसकी शिकायत एसपी से करने जा रही हूं, अब अगर वे माफी भी मांगते है, तब भी हम नहीं बदलेंगे। ऐसी कोई बात होती है क्या कि पहले जूते मारो और फिर माफी मांग लेते हैं। इसका कोई मतलब थोड़ी है। मैं एससी की महिला और नेता भी हूं, मैं राजनीति भी करती हूं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |