Since: 23-09-2009
मुंबई। अकोला जिले में स्थित पातुर में फ्लाईओवर के पास शिगर नाले के पास शुक्रवार को दोपहर में दो कारों की आमने-सामने हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में विधानपरिषद में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य किरण सरनाईक के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार अमरावती के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक किरण सरनाईक के भाई अरुण सरनाईक आज दोपहर पातुर में फ्लाईओवर के पास शिगर नाला के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने सरनाईक की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में रघुवीर अरुण सरनाईक (28 वर्ष), अस्मिता अजिंक्य अमले (9 माह), शिवानी अजिंक्य अमले (30 वर्ष), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (35 वर्ष), अमोल शंकर ठाकरे (35 वर्ष ) और कपिल प्रकाश इंगले की मौके पर मौत हो गई।
इस दुर्घटना में पीयूष देशमुख (11 वर्ष), सपना देशमुख (41 वर्ष) और श्रेयस सिद्धार्थ इंगले (37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पातुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |