Since: 23-09-2009
गौतमबुद्ध नगर। चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला विभिन्न रेव पार्टियों में सापों का जहर सप्लाई करने से जुड़ा है।
इस मामले में एल्विश को 22 मार्च को गौतमबुद्ध नगर जिले की सूरजपुर की अदालत से जमानत मिली थी। इससे पहले नोएडा पुलिस ने इस केस में कोर्ट में 1200 पृष्ठ की चार्जशीट दाखिल की थी। सूत्रों ने बताया कि अब इस मामले में लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय की टीम ने जांच शुरू की है। जल्द ही एल्विश को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा। इस मामले में एल्विश से जुड़े अन्य लोग भी जांच के दायरे में आएंगे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |