Since: 23-09-2009
देवास। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे तीन दोस्तों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि ग्राम मुवास्या निवासी विनोद, मोगली उर्फ राज तथा भूरा बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम बागनखेड़ा शनिवार रात जा रहे थे। वे कन्नौद के समीप पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही कुछ दूर आगे पहुंचे, तभी नर्मदा कालोनी के पास तेज गति से आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विनोद और मोगली की मौके पर मौत हो गई, जबकि भूरा को गंभीर हालत में कन्नौद अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक के चालक पर गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, रविवार को कन्नौद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
MadhyaBharat
5 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|