Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े का आज (सोमवार को) गृह ग्राम नोनिया करबल (छिंदवाड़ा) में अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शहीद जवान के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
पुंछ में 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 5 जवान घायल हुए थे। सभी को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 मई की देर रात विक्की पहाड़े का निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को रविवार रात 7.30 बजे जम्मू एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए नागपुर एयरपोर्ट लाया गया। सोमवार सुबह नागपुर से सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए पार्थिव देह इमलीखेड़ा हवाई पट्टी (छिंदवाड़ा) पर लाई गई। यहां से विशेष वाहन के जरिए नागपुर रोड होते हुए परासिया रोड से नोरिया करबल पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
इधर, जवान विक्की पहाड़े की शहादत की सूचना मिलने के बाद से गांव में मातम छाया है। पति की शहादत पर पत्नी रीना पहाड़े ने कहा कि मुझे गर्व है। पांच साल का बेटा हार्दिक उनकी गोद में था। शहीद जवान की मां दुलारी के भी आंसू नहीं थम रहे। सब इंस्पेक्टर बहन गीता ने कहा कि मुझे अपने भाई पर गर्व है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |