Since: 23-09-2009
भोपाल। जिले के नजीराबाद थाना इलाके अंतर्गत सुखला गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए चल रहे पुराने विवाद में शनिवार सुबह दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। यहां पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवार के लोग कुल्हाड़ी, सब्बल और डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर दो लोगों की हत्या कर दी। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हमीदिया लाया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए ऐहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
नजीराबाद थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत भमोरा के ग्राम सुखला में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं। यहां सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर वर्तमान सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया। हमले में जसवंत गुर्जर और रंगलाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही मृतकों के शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि मृतक रंगलाल और जसमल वर्तमान सरपंच के परिवार से थे। पूर्व सरपंच मांगीलाल गुर्जर के एक रिश्तेदार ने रंगलाल और जसमल गुर्जर को ट्रैक्टर से कुचल डाला। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें बैसरिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
11 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|