Since: 23-09-2009
रायसेन/भोजपुर। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के तामोट गांव में स्थित सागर धागा मिल कंपनी के श्रमिक शनिवार काे वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। सैकड़ों श्रमिकों ने भोपाल-जबलपुर हाईवे पर चक्का जाम कर कर दिया। कर्मचारियों के मोर्चा खोलने के बाद सागर फैक्ट्री में काम पूरी तरह से ठप्प हो गया।
सागर धागा मिल कंपनी के श्रमिक लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मजबूर होकर शनिवार को सैकड़ो मजदूर सड़क पर उतर गए। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों की मांग है कि उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए। प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने प्रबंधन पर 16 घंटे काम कराने और प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए। जाम लगने की सूचना मिलते ही तहसीलदार, टीआई, सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और समझाइश दी, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई। हालांकि स्थिति बिगड़ते देख कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों को वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर हाईवे से जाम हटाया गया।
MadhyaBharat
11 May 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|