Since: 23-09-2009
हैदराबाद/ नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत (आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल) में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बनेगी। अकेले तेलंगाना में भाजपा 10 सीटें जीतने जा रही है।
चौथे चरण के प्रचार के आज अंतिम दिन गृहमंत्री ने हैदराबाद में पत्रकार वार्ता में कहा कि तीन चरणों में हुए मतदान में भाजपा गठबंधन एनडीए को 200 के करीब सीटें मिल चुकी हैं। चौथा चरण हमारे लिए सबसे बेहतर साबित होगा। इसमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी मतदान होना है और यहां भाजपा और एनडीए क्लीन स्वीप करने जा रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए चार सौ पार के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “4 जून, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। इन राज्यों में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।”
अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के विकास के लिए काफी काम किया है। इससे उलट कांग्रेस और बीआरएस सरकारों ने राज्य को राजस्व के मामले में लाभ से कर्ज में डुबो दिया है। आज राज्य भारी कर्ज में डूबा हुआ है। बीआरएस और कांग्रेस की सरकार ने तेलंगाना के विकास को पटरी से उतार दिया है।
MadhyaBharat
11 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|