Since: 23-09-2009
हैदराबाद/ नई दिल्ली। हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी माधवी लता विवादों में घिर गई हैं। एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं का बुर्का हटवाकर चेक करने पर माधवी लता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माधवी लता के खिलाफ मलकपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
हैदराबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी और कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने ट्वीट कर बताया कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मतदान केंद्र पर बुर्का पहने महिलाओं की वोटर आईडी चेक करने का उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे की जांच करने पर माधवी लता ने कहा, “मैं उम्मीदवार हूं और मुझे चेहरे की पुष्टि करके पहचान जांचने का अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है तो वह डरा हुआ है।”
MadhyaBharat
13 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|