Since: 23-09-2009
शिवपुरी। शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। शनिवार तड़के पांच बजे अधिकारियों को इसका पता चला। इसके बाद प्रशासन ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। हालांकि तब तक कई विभागों के रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देखने पर देर रात दो संदिग्ध नकाबपोश युवक कलेक्ट्रेट परिसर में जाते दिखाई दिए। इसके बाद अब आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं संदिग्धों ने आग लगाई होगी। मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।
शिवपुरी मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के कई विभागों के कक्ष में शुक्रवार देर रात के समय आग लग गई। आग ने कलेक्ट्रेट की पुरानी बिल्डिंग, नजूल शाखा, को अपनी चपेट में ले लिया। रात के समय भी कलेक्ट्रेट में चौकीदार तैनात रहते हैं, फिर भी समय रहते आग लगने की सूचना समय पर नहीं मिल पाई। सुबह 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कई कक्षों में धुआं उठा तब किसी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद नगर पालिका की फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। शनिवार सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया।
पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा था। लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर देर रात दो संदिग्ध नकाबपोश युवक कलेक्ट्रेट परिसर में जाते दिखाई दिए। वीडियो में रात 12 बजकर 18 मिनट पर दो नकाबपोश बदमाश कलेक्ट्रेट में दाखिल होते दिखाई दिए हैं। जिनमें एक बदमाश के पीठ पर बैग टंगा हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाश शिकायत शाखा के पिछले हिस्से की खिड़की पर पहुंचते हैं। जहां बोतल में भरकर लाए सम्भवतः पेट्रोल को खिड़की से अंदर डालते हैं फिर माचिस से आग लगाते हैं। जैसे ही तेज धमाका हुआ, वहां आग लग गई। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से भाग गए।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आग नाजिर के स्टोर रूम, नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है। भू-अर्जन के हमारे रिकार्ड सुरक्षित हैं। कुछ रिकार्ड हमारा ऑनलाइन है जिसे हम वापस ले सकते हैं। हम एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम बनाएंगे जो पूरे मामले की जांच करेगी। किस-किस रिकार्ड का नुकसान हुआ है, यह तो पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
MadhyaBharat
18 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|