Since: 23-09-2009
भोपाल/ हरदा। पूर्व मंत्री कमल पटेल के नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने का मामले में हरदा डीइओ और लोकसभा चुनाव की सेक्टर अधिकारी पीएम सिंह पर निलंबन की गाज गिरी है। पूर्व मंत्री समेत तीन लोगों पहले ही मामला दर्ज हो चुका है। मतदान केंद्र की पीठासीन अधिकारी शर्मिला पाटिल को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
गौरतलब है कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 107 में वोटिंग के दौरान पूर्व मंत्री कमल पटेल ने बूथ के अंदर नाबालिग पोते के साथ वोटिंग की थी। इसके वीडियो सामने आए थे। एआरओ कुमार शानु देवड़िया की रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री समेत तीन लोगों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज किया गया था। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। अब डीइओ पर कार्रवाई हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |