Since: 23-09-2009
ग्वालियर। ग्वालियर के जय विलास पैलेस में राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एक 99 साल के बुजुर्ग को चक्कर आ गए। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें संभाला। सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी पानी लेकर आईं। सिंधिया ने अपने हाथ से उन्हें पानी पिलाया। सिंधिया दंपत्ति ने अपने रुमाल को पानी में भिगोकर बुजुर्ग की आंखों, गर्दन और चेहरे को पोंछा। सिंधिया बुजुर्ग का हाथ पकड़े रहे। हालत में सुधार होने पर अपने कर्मचारियों से उन्हें घर तक छोड़ने के लिए भी कहा। रविवार सिंधिया दंपत्ति की संवेदनशीलता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग का नाम गणपत राव है। वह राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। व्यापारी गणपत राव चेंबर ऑफ कॉमर्स के भी सदस्य रहे हैं। सिंधिया और उनकी पत्नी, गणपत राव की 20 मिनट तक परिवार के सदस्य की तरह देखरेख करते रहे। बुजुर्ग व्यापारी ने जब अपने प्रति महाराज और महारानी का व्यवहार देखा तो वे भावुक भी हो गए। उन्होंने प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया को आशीर्वाद दिया। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी कहा कि आपके कदम कभी नहीं रुकें और आप हर दिन के साथ तरक्की करते चले जाएं।
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री वीके सिंह भी महल पहुंचे
रविवार को केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री और सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। दोनों जयविलास पैलेस में स्थित रानी महल में श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व जनरल वीके सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'बहुत दुखद समय है। खासकर पिछले तीन महीने अत्यंत दुख भरे थे। जब राजामाता अस्पताल में रहीं, उनका काफी इलाज भी चला, लेकिन वे संघर्ष करती रहीं। जिस प्रकार से सिंधिया ने आखिरी समय में मां की सेवा की है, वो वाकई में जताता है कि वह राजमाता से कितना स्नेह करते थे।
MadhyaBharat
19 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|