Since: 23-09-2009
शाजापुर। जिले के मक्सी रेलवे स्टेशन पर इंदौर से कटरा तक चलने वाली मालवा एक्सप्रेस में सोमवार को दोपहर में पेंट्रीकार के स्टाफ और यात्रियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चलती ट्रेन में चाकूबाजी हो गई। हमले में तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जीआरपी के अनुसार, मालवा एक्सप्रेस के मक्सी आउटर पर पहुंचने पर विवाद की सूचना मिली, जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मालवा एक्सप्रेस में काम करने वाले 13 पेट्रीकार कर्मचारियों को पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |