Since: 23-09-2009
जींद। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की तरक्की किसी से छुपी नही है। विदेशों में भी भारत का डंका बज रहा है। मोदी सरकार ने गारंटी दी है कि भारत पूरी दुनिया में जल्द ही आर्थिक स्थिति के मामले में तीसरे नंबर होगा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को शहर में रोड शो के बाद टाउन हाल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों व पिछड़ा वर्ग के लिए गरीब कल्याण योजनाएं चलाई हैं, जिसका प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। मोदी के नेतृत्व में भारत की फौज और देश मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले हम चीन व कोरिया से मोबाइल का आयात करते थे। परंतु अब 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में ही बनाए जाते हैं।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार है। इसमें चारा घोटाला, चीनी घोटाला, कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, 3जी घोटाला किसी से छुपा नही है। कांग्रेस हमेशा से परिवारवाद की राजनीति करती आई है। चाहे चौटाला परिवार को देख लो, चाहे हुड्डा परिवार को देख लो, चाहे बादल परिवार को देख लो। सब परिवारवाद की राजनीति करते हैं। उन्होंने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल बडोली को जिता कर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने की अपील की।
इस मौके पर सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडोली ने भी संबोधित किया। रोड शो के दौरान शहर में कई स्थानों पर लोगों ने फूल बरसा कर भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया।
MadhyaBharat
21 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|