Since: 23-09-2009
भोपाल/जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस अब शील नागू होंगे। दरअसल, वर्तमान चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को सेनानिवृत्त हो रहे हैं। 25 मई से उनके स्थान पर एमपी हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस शील नागू कार्यभार संभालेंगे। इस संबंध में विधि मंत्रालय ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि रवि मलिमठ 14 अक्टूबर 2021 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस बने थे।
गौरतलब है कि एक जनवरी 1965 को जन्मे जस्टिस शील नागू बीकाम, एलएलबी 5 अक्टूबर, 1987 को वकील के रूप में नामांकित हुए थे। इसी के साथ हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर में सिविल और संवैधानिक मामलों की पैरवी करने लगे थे। 27 मई 2011 को हाई कोर्ट के न्यायाधीश व 23 मई 2013 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए। ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीश रहने के बाद इसी ओहदे पर वापस मुख्यपीठ जबलपुर आ गए। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष के रूप में लोक अदालत के सफल आयोजन का प्रतिमान दर्ज किया।
MadhyaBharat
22 May 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|