Since: 23-09-2009
जामताड़ा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जामताड़ा में दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने झामुमो पर निशाना साधते हुए लोगों से सीता सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि झामुमो ने भले ही सीता सोरेन के साथ न्याय नहीं किया लेकिन भाजपा इनके साथ अन्याय नहीं होने देगी।
अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनकर इस देश के गरीब, आदिवासी और पिछड़ा समाज को साथ लेकर विकास की यात्रा शुरू की। इसलिए आजादी के 70 साल बाद भगवान बिरसा मुंडा के घर पर कोई प्रधानमंत्री गया, तो वो नरेन्द्र मोदी हैं। पांच चरणों के चुनाव में मोदी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं। छठे और सातवें चरण में मोदी को 400 पार कराना है। क्योंकि, भाजपा झारखंड के सपने को साकार करने वाली पार्टी है। भगवान बिरसा मुंडा के सपनों का भारत बनाने वाली पार्टी है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बड़ी-बड़ी योजनाएं झारखंड से लॉन्च की। आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और पीएम जनमन योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने झारखंड की धरती से की है। प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि जब तक झारखंड का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा।
झारखंड में घुसपैठ रोकने वाली सरकार चुनिए
अमित शाह ने आदिवासी समाज से अपील करते हुए कहा कि ऐसी सरकार चुनिए, जो घुसपैठ रोके। यदि घुसपैठ न रोका गया, तो आदिवासियों की जमीन और जंगल दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। यहां पर घुसपैठ का मुद्दा आदिवासियों के लिए बड़ा प्रश्न है। उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड में घुसपैठ कराकर आदिवासियों के खिलाफ लव जिहाद, लैंड जिहाद और फॉरेस्ट जिहाद कराया है। आप सोच-समझकर वोट करें, ताकि झारखंड में घुसपैठ को रोका जा सके और आपकी रक्षा हो सके।
MadhyaBharat
24 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|