Since: 23-09-2009
भोपाल। राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकों में आग की घटनाएं देखने को मिल रही है। ताजा मामला भोपाल के कबाड़खाना इलाके का है। यहां बिस्किट की बैकरी में शनिवार तड़के आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही 5 दमकलों की गाड़ियां मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5.30 बजे की है। भोपाल के कबाड़खाना इलाके में मजहर की दो मंजिला बिल्डिंग में बिस्किट की बैकरी है। सुबह साढ़े 5 बजे जब लोग बैकरी के सामने से निकले तो शेड और खंभे के पास धुआं उठते देखा। उन्होंने तुरंत फायर स्टेशन पर सूचना दी। इसके बाद न्यू कबाड़खाना, फतेहगढ़, पुल बोगदा और बैरागढ़ से 5 दमकलें मौके पर पहुंचीं। दमकल टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद साढ़े 8 बजे आग पर काबू पाया।
दमकलकर्मी नौशाद खान ने बताया कि बुझाने के बावजूद आग सुलग रही थी। इसलिए 9 बजे तक टीमें कूलिंग में जुटी रहीं। दो मंजिला बैकरी के ऊपरी हिस्से में शेड है, जो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। इससे आसपास रहने वाले दहशत में आ गए। कई लोग तो खुद ही आग बुझाने में मदद करने लगे। बताया जा रहा है कि इस बैकरी में दिन-रात काम होता है, लेकिन शुक्रवार-शनिवार की रात में काम नहीं हो रहा था। इसी दौरान आग लग गई। बैकरी में लाखों का सामान रखा था, जो पूरी तरह से जल गया।
MadhyaBharat
25 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|