Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाओं का सिलसिला जारी है। नौतपा की शुरूआत के बाद दो दिन प्रदेश में तेज गर्मी का असर रहा। सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं। जबकि रात को भी उमस और गर्मी का असर बना रहता है। रविवार को पूरा प्रदेश जमकर तपा। राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर, गुना, खजुराहो और सीहोर जिले सबसे गर्म रहे, जहां पारा 46 डिग्री के पार रहा। भोपाल-सागर में तो 10 साल में दूसरी बार तापमान सबसे अधिक रहा।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रतलाम, धार-राजगढ़ में लू चलने की संभावना है। साथ ही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के आसार है। इससे पहले रविवार को राजगढ़ पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़ से जुड़े शाजापुर जिले में भी तेज गर्मी रही। शाजापुर में 46.6 डिग्री, पृथ्वीपुर निवाड़ी में 46.5 डिग्री, सागर-गुना में 46.2 डिग्री, खजुराहो-सीहोर में 46 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 43.3 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, जबलपुर में 43.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 43.7 डिग्री दर्ज किया गया।
खरगोन, शिवपुरी, नौगांव, खंडवा, दमोह और टीकमगढ़ में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके अलावा प्रदेश में सबसे ठंडा नर्मदापुरम जिला रहा। नर्मदापुरम शहर में 39.7 डिग्री और पचमढ़ी में पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा।
भोपाल-सागर में 10 साल में दूसरा सबसे गर्म दिन
भोपाल में 10 साल में दूसरी बार सबसे ज्यादा तापमान रहा। यहां रविवार को पारा 45.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 2016 में पारा में 46.7 डिग्री पहुंचा था। सागर में साल 2014 से अब तक 10 साल में दूसरी बार पारा 46.2 डिग्री या इससे ज्यादा पहुंचा है। इससे पहले 2016 में पारा 46.4 डिग्री तक गया था। इसके बाद 42.2 से 46.1 डिग्री तक टेम्प्रेचर जरूर आया। रविवार को यह 46.2 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। वहीं, उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म है। सोमवार को भी यहां गर्मी का असर देखने को मिलेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
MadhyaBharat
27 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|