Since: 23-09-2009
साहिबगंज। लोकसभा चुनाव के सांतवें और अंतिम चरण में राज्य में कुल तीन सीटों पर मतदान होना है। इसके मद्देनजर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के श्रीधर दियारा मैदान (राजमहल) में सोमवार को आयोजित विजय संकल्प सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए उम्मीदवार ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी। फिर उन्होंने फोन से भाषण दिया।
अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा कि श्रीधर दियारा की जनता जब ताला मरांडी को जीत दिलवा कर नरेन्द्र मोदी के 400 पार के नारे के सपने को पूरा करेंगे तो वो फिर से श्रीधर की धरती पर आकर यहां की जनता का धन्यवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि आज झारखंड की स्थिति दयनीय हो गयी है। यहां के मुख्यमंत्री और नेता जेल में बंद हैं क्योंकि उन्होंने राज्य की सम्पत्ति को लूटने का काम किया है। वहीं, अब झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ भी बढ़ गयी है। इसके कारण भारत के मूलवासियों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ बंट जा रहा। राजनाथ सिंह ने एक जून को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में राजमहल से ताला मरांडी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील जनता से की।
140 करोड़ जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य में लग गई : अमर कुमार बाउरी
कार्यक्रम में भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड सहित देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य में लग गई है। श्रीधर दियारा की जनता जो पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिक थे, वहां से प्रताड़ित होकर अपने देश वापस आए हैं।पड़ोसी देशों में हिंदुओं की संख्या 22 प्रतिशत थी, वहीं अब घट कर मात्र दो प्रतिशत हो गई। आज हमारे सनातन धर्म की धरोहर इन देशों में लुप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में हिंदुओं के लिए मात्र एक देश भारत ही है जहां वे सब शरण ले सकते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून लाकर दूसरे देशों में बसे और प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं को वापस भारत में नागरिकता देने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक विकसित भारत की बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं इंडी गठबंधन देश को इस्लामिक देश बनाने के प्रयास में है।
उन्होंने कहा कि संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारे बहू, बेटियों, बहनों पर अत्याचार कर रहे हैं।रुबिका पहाड़िया को एक बांग्लादेशी मुस्लिम के प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने के कारण काट दिया जाता है और झारखंड सरकार ऐसे घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। उनके घरों से करोड़ों रुपये बरामद किए गए। कांग्रेस, राजद और झामुमो की गठबंधन वाली सरकार झारखंड के खनिज संपदा को लूटने का काम कर रही है। इन्होंने पहाड़ जंगलों खनिजों को बेचकर अपनी तिजोरी भरी है। अमर कुमार बाउरी ने भी ताला को जीत दिलाने की अपील की।
MadhyaBharat
27 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|