Since: 23-09-2009
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय पिकअप में 25 यात्रियों थे, जिसमें से 18 लोग हुए घायल हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अनूपपुर रेफर किया गया हैं। वहीं अन्य घायलों का कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। यह सभी लोग शहडोल से छत्तीसगढ़ में कुदरगढ़ी देवी दर्शन के लिए जा रहे थे।
जानकारी अनुसार घटना कोतमा थाना क्षेत्र के पैरुचुआ के पास हुई। शहडोल जिले के बुढार से एक ही परिवार के 25 लोग पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से छत्तीसगढ़ के कुदरगढ़ देवी दर्शन करने के लिए जा रहे थे। मंगलवार सुबह 4:00 बजे सभी पिकअप में बैठकर घर से निकले थे, लेकिन अनूपपुर पहुंचते ही रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे में 18 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल 100 से कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों को जिला अनूपपुर रेफर किया गया हैं। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों में राम सिंह उम्र 65 वर्ष, राज सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रेमवती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष के नाम शामिल हैं। हादसे के बाद पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
28 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|