Since: 23-09-2009
कन्याकुमारी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शनिवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे लंबा ध्यान समाप्त हो गया। इसके बाद उन्होंने यहां तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम को अपना 45 घंटे का ध्यान शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा किया और भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
अपने ध्यान सत्र के समापन के बाद सफेद वस्त्र पहने मोदी ने रॉक मेमोरियल के बगल में स्थित तिरुवल्लुवर की 133 फ़ीट ऊंची प्रतिमा स्थल का दौरा किया और अपनी श्रद्धांजलि के रूप में एक विशाल माला चढ़ाई। वे फेरी सेवा से प्रतिमा परिसर में पहुंचे। इसके बाद वे इस सेवा से समुद्र तट पर पहुंचे।
स्मारक पर अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान किया और सूर्योदय के समय आध्यात्मिक साधना से जुड़ा अनुष्ठान 'सूर्य अर्घ्य' भी किया। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान करते समय मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे।
कन्याकुमारी अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे के लिए प्रसिद्ध है और यह स्मारक समुद्र तटरेखा के पास एक छोटे से टापू पर स्थित है।
स्वामी विवेकानन्द देश भर में चुनाव प्रचार के बाद कन्याकुमारी पहुंचे थे और मुख्य भूमि से लगभग 500 मीटर दूर, हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के मिलन बिंदु पर स्थित एक चट्टान पर तीन दिनों तक ध्यान किया। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर विवेकानन्द को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। इसी चट्टान को अब ध्यान मंडपम के नाम से जाना जाता है
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |