Since: 23-09-2009
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव में बुधवार को रेत की अवैध खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। वहीं, एक मजदूर लापता है, जिसकी जेसीबी की मदद से तलाश की जा रही है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कटरा रमखीरिया गांव में दिन्नू खटीक यहां मजदूर लगाकर 20 फीट गहरी खदान से रेत निकलवा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। खदान धंसने से सात मजदूर रेत में दब गए। घटना बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे के बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकालना शुरू किया। इसी दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, तीन मजदूरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक लापता मजदूर की तलाश जारी है। मामले में पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है, साथ ही वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात भी कही गई है।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि मौके पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेत हटवाकर वहां दबे सभी मजदूरों को निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान मुकेश (35) पुत्र जगन खटीक, मुन्नी बाई (38) पत्नी जगन बसोर और राजकुमार (29) पुत्र कैलाश खटीक के रूप में हुई है। सभी ग्राम कटरा रमखीरिया के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा कि हादसे में हादसे में तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिनके नाम खुशबू पत्नी विनोद, सावित्री पत्नी अनु बसोर और चांदनी पत्नी राजू बसोर है, जिनका अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। एक का अभी पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए हैं, मर्ग कायम कर उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |