Since: 23-09-2009
इंदौर। गर्मियों की शुरुआत से ही प्रदेशभर में कई सारी आग की घटनाएं देखने को मिल रही है। ऐसे ही एक मामला गुरुवार को इंदौर बायपास पर हुआ। यहां शराब दुकान में आग लग गई। इसमें लाखों रुपये की शराब जल गई। आग ने आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामला इंदौर जिले के लसूडिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक एमआर 11 शराब दुकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान धमाके भी हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल की टीम को घटना की सूचना दी। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले ही पूरी दुकान खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा टैंकर ने पानी डालकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लपटों के कारण सड़क पर एक तरफ का ट्रैफिक कुछ देर के लिए बंद किया गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |