Since: 23-09-2009
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ़्तार सड़क पर दौड़ती बस के टायर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने जब जैसे ही गाड़ी के पीछे धुआं उठता हुआ देखा तो तुरंत गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल गया।
जानकारी अनुसार घटना नेशनल हाईवे पर सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम मझनिया के समीप हुई। बस कानपुर से इंदौर की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। आग लगते ही बस में बैठे में यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और बस में बैठे सभी यात्रियों की जान बच गई। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।
इधर घटना की जानकारी लगते ही सुनेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसकी मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |