Since: 23-09-2009
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शुक्रवार को जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में बालिदान हुए सीआरपीएफ के जवान स्व. कबीर उइके के पैतृक ग्राम पुलपुलडोह स्थित निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बलिदानी कबीर उइके के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बलिदानी कबीर उइके के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया। उन्होंने शासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने स्व. कबीर उइके के परिजनों को ढाढंस बंधाते हुए कहा कि 'राज्य सरकार परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार अनुकंपा नौकरी देगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर स्कूल या कॉलेज का नाम भी शहीद के नाम से करने की बात कही।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजनों की उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा ज़िले के ग्राम पुलपुलडोह थाना बिछुआ निवासी कबीर उईके जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे। बीते मंगलवार की रात कठुआ में आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से वे घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। अगले दिन बुधवार को उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। सीआरपीएफ जवान बलिदानी कबीर उइके का पार्थिव शरीर गुरुवार को विशेष वाहन से उनके पैतृक ग्राम पुलपुलडोह लाया गया, जहां उनके निज निवास में गार्ड ऑफ ऑनर देने के उपरांत राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। राज्य शासन की ओर से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीसंपतिया उईके शहीद स्व.कबीर के निवास पहुंचीं और उनकी अंतिम विदाई में शामिल हुईं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |