Since: 23-09-2009
सीहोर। सीहोर के पूर्व भाजपा विधायक मदनलाल त्यागी का आज (सोमवार को) 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार सीहोर स्थित इंदिरा नगर मुक्तिधाम पर आज शाम किया जाएगा।
बता दें कि मदन लाल त्यागी साल 1990 में भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। वे भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। 17 दिसंबर 2023 को उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी आए थे। पिछले दिनों त्यागी की पत्नी विद्या देवी त्यागी (70) का निधन ट्रेन से कटकर हो गया था। वे सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। घर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर हाउसिंग बोर्ड रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आ गई थीं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |