Since: 23-09-2009
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह का नामांकन-पत्र दाखिल कराया।
नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। छिंदवाड़ा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास व्यक्त करते हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाई है। छिंदवाड़ा में भाजपा का विजय अभियान उपचुनाव में भी जारी रहेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव में ऐतिहासिक मतों से जीतकर इतिहास कायम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कार्यकर्ता बैठक को भी संबोधित किया।
छिंदवाड़ा व अमरवाड़ा के विकास के लिए भाजपा कृत संकल्पित-डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को छिंदवाड़ा में ऐतिहासिक विजय मिली है, इस विजय में अमरवाड़ा की जनता जर्नादन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। तीन बार विधायक रहे कमलेश शाह को भाजपा ने अमरवाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया है। आज कमलेश शाह ने नामांकन भी जमा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है। छिंदवाड़ा लोकसभा के ऐतिहासिक विजय में अमरवाड़ा की जनता का बड़ा योगदान है। लोकसभा चुनाव से छिंदवाड़ा में जारी भाजपा का विजय अभियान अमरवाड़ा उपचुनाव में भी जारी रहेगा।
जनता भाजपा पर वोटों की बारिश करेगी- विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज अमरवाड़ा उपचुनाव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह ने नामांकन जमा किया है। आज भगवान इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश कर रहे हैं, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजनाओं के कार्यों से प्रसन्न होकर अमरवाड़ा की जनता उपचुनाव में भाजपा पर वोटों की बारिश करने जा रही है। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि छिंदवाड़ा अगर किसी का गढ़ है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है। लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की जनता ने जिस तरह से अपना आशीर्वाद भाजपा को दिया है, उसी प्रकार अमरवाड़ा उपचुनाव में भी जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी। भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीतकर इतिहास कायम करेगी।
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने जमा कराया नामांकन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह का अमरवाड़ा में नामांकन-पत्र दाखिल कराया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू एवं मोनिका शाह बट्टी उपस्थित रहीं।
MadhyaBharat
18 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|