Since: 23-09-2009
भोपाल। मध्यप्रदेश की तीर्थ यात्रियों की बस उत्तराखंड के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने झाला ब्रिज के नजदीक पलट गई। हादसे में पांच तीर्थ यात्री घायल हुए हैं। सभी खरगोन के झिरनिया और आसपास के गांव के रहने वाले हैं। सभी को इलाज के लिए एमरजेंसी एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं, हाईवे पर बस के पलटने से ट्रैफिक जाम हो गया था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों की बस उत्तरकाशी से गंगोत्री जा रही थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह बस झाला ब्रिज के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच तीर्थ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। झाला ब्रिज गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही बना हुआ है। घायल पांच तीर्थ यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है। हाईवे पर बस के पलटने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है। इस दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। हादसे के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) का दल मौके पर पहुंचा और बस को हटाकर राजमार्ग को चालू किया गया। बस में कुल 28 तीर्थ यात्री सवार थे। इन्हें अन्य वाहनों के जरिए गंगोत्री धाम भेजा गया है। तीर्थयात्रियों ने गत बृहस्पतिवार को यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |