Since: 23-09-2009
देवास। देवास जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दंपत्ति की मौत हो गई। दोनाें शनिवार शाम को खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई। रातभर दोनों के शव खेत में पड़े रहे। रविवार सुबह ग्रामीणों ने दंपत्ति का शव खेत में देखा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव पीपल्याजान में 60 वर्षीय देवकरण पुत्र घीसाजी और उनकी पत्नी 52 वर्षीय शांताबाई दोनों के शव रविवार सुबह खेत में पेड़ के नीचे मिले हैं। स्वजनों के अनुसार दोनों खेत पर काम करने के लिए गए थे। शनिवार देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका। रविवार सुबह जब काेई खेत पर पहुंचा तो दंपती के शव नजर आए। इसके बाद स्वजनों और गांववालों को पता चला। मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए गए। चापड़ा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एसआई उपेंद्र नाहर के अनुसार प्रथमदृष्टया आकाशीय बिजली से मौत होना सामने आया है। इनके दो बेटे हैं जो इंदौर में रहते हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |