Since: 23-09-2009
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों में संसद के अंदर व बाहर संविधान की प्रति दिखाने की होड़ लगी है। दोनों दलों की सोच एक जैसी है। इन दोनों दलों ने मिलीभगत कर संविधान का कई बार संशोधन किया।
मायावती ने लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरोप लगाया कि सत्तापक्ष और विपक्ष के अधिकतर लोग जातिवादी मानसिकता के हैं और ये लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि भाजपा और कांग्रेस की सरकार जिन-जिन राज्यों में हैं वह सभी सरकारें गरीबी, बेरोजगारी दूर करने में विफल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों दल आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और एससी, एसटी वर्ग को संविधान का लाभ नहीं देना चाहते हैं।
MadhyaBharat
25 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|