Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायजादा ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की लोकसभा में जय फिलिस्तीन (फिलिस्तीन जिंदाबाद) का नारा लगाने पर कड़ी निंदा की है। उन्होंने ओवैसी की शपथ रद्द करने की मांग की है।
डॉ. रायजादा ने आज विज्ञप्ति में कहा है कि ओवैसी ने लोकसभा में शपथ ग्रहण करने की परंपरा तोड़ी है। संसद में जय भारत का नारा छोड़कर जय फिलिस्तीन का नारा लगाना खतरनाक चलन का आगाज जैसा है। ओवैसी की देशभक्ति पर संदेह करना अब लाजिमी है, क्योंकि उन्होंने संसद में एक विदेशी राष्ट्र के प्रति निष्ठा दिखाई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय लिबरल पार्टी का मानना है कि ओवैसी को इसके लिए संसद के निचले सदन से अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। डॉ. रायजादा ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को भारतीय संसद में फिलिस्तीनी मुद्दों को उठाने का कोई अधिकार नहीं है। आतंकवादी प्रचार का समर्थन करना और सदन की पवित्रता को भंग करना दंडनीय है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
MadhyaBharat
26 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|