Since: 23-09-2009
भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान हितैषी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता और किसानों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं भी दी है।
कृषि मंत्री कंसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार किसानों के हित में सतत निर्णय ले रही है। मंगलवार को मंदिर परिषद की बैठक में विकासखंड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के भवन एवं प्रयोगशाला उपकरणों को युवा उद्यमीयो या संस्थाओं को उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है। सरकार के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा साथ ही मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का बेहतर उपयोग किया जाकर किसानों को उत्पादन बढ़ाने में आवश्यक सुझाव देकर मदद की जा सकेगी।
मंत्री कंषाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर "एक पेड़ माँ के नाम" के अभियान को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित कर साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को अभूतपूर्व बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित अभियान में लगाए जाने वाले पेड़ों की सुरक्षा की गारंटी हमारे स्थानीय प्रशासन की रहेगी। सरकार इसकी सतत मॉनिटरिंग करेगी इससे अभियान अंतर्गत लगाये जाने वाले पौधे, वृक्ष बन सके और पर्यावरण संरक्षण में हम सभी सहभागी बन सके।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |