Since: 23-09-2009
भोपाल। एक जुलाई से मप्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले कांग्रेस ने सदन में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीें, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर बजट सत्र की पूरी कार्रवाई के लाइव प्रसारण कराये जाने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शनिवार को मांग करते हुए पत्र में लिखा कि मैंने आपसे विधानसभा की पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण कराने के संबंध में अनुरोध किया था। इस संबंध में मेरा आपसे फिर से आग्रह है कि सदन की पूरी कार्रवाई का लाइव प्रसारण करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कष्ट करें। सदन के सभी सदस्यों को उनके क्षेत्र की जनता सुनना, देखना चाहती है। उमंग सिंघार ने यह भी लिखा कि सदन की पूरी कार्यवाही का लाइव प्रसारण कराया जाए। अन्यथा, किसी भी तरह के लाइव प्रसारण पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए। यहां तक की बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के भाषण का भी लाइव प्रसारण पूर्णतः वर्जित हो। सदन में किसी भी तरह के कैमरे अथवा रिकार्डिंग को प्रतिबंधित किया जाए।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |